एशियन बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन 8 अप्रैल से चंडीगढ़ में

0
2511

Photo By Vinay Kumar

चंडीगढ़
17 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद
प्रतिष्ठित ओएनजीसी 16वीं एशियन बिलियर्ड्स, 18वीं अंडर-21 एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप और प्रथम लेडीज एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन 8 से 14 अप्रैल, होटल माउंटव्यू, सेक्टर 10, चंडीगढ़ में किया गया है। पंजाब बिलियर्ड एंड स्नूकर एसोसिएशन (पीबीएसए) द्वारा चैम्पियनशिप का आयोजन एशियन कॉन्फैडरेशन ऑफ बिलियर्ड स्पोट्र्स (एसीबीएस) और बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फैडरेशन ऑफ इंडिया (बीएसएफआई) के मार्गदर्शन में किया गया है। इस चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि 11 लाख रुपए है।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री डी.एस.बैंस (आईएएस), अध्यक्ष, पीबीएसए ने कहा कि ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने माने 15 देशों के खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे और क्षेत्र के लोगों को भी विश्वस्तरीय प्रतिभाओं को अपने सामने शानदार खेल खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। उम्मीद है कि इससे क्षेत्र में इस खेल को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और उभरते खिलाडिय़ों को अपने कौशल और प्रदर्शन को और बेहतर करने का मौका मिलेगा। इस आयोजन में सहभागिता कर रहे देशों में भारत, पाकिस्तान, चीन, मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग, कजाखिस्तान, यूएई, कतर, सीरिया, कोरिया, जापान, श्रीलंका, म्यांमार, ईरान आदि शामिल हैं। वर्तमान वल्र्ड विलियड्र्स चैम्पियंस पंकज आडवाणी और पीटर गिलक्रिस्ट भी यहां पर एक्शन में दिखेंगे। आप को पता ही होगा कि इंटरनेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियन आलोक कुमार भी इसी क्षेत्र से हैं। हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में इस प्रकार के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स से ऐसी और भी प्रतिभाओं को चैम्पियन बनने का मौका मिलेगा। ’’
चैम्पियनशिप के प्रारूप के बारे में बात करते हुए श्री आलोक कुमार, महासचिव, पीबीएसए ने कहा कि ‘‘खिलाड़ी अपने अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओएनजीसी एशियन स्नूकर अंडर-21 चैम्पियनशिप के पहले राउंड रॉबिन और आखिरी 16 राउंड में बेस्ट ऑफ 7 फ्रैम्स होंगे। क्वार्टर और सेमि-फाइनल्स में बेस्ट ऑफ 9 फ्रेम्स होंगे और फाइनल में बेस्ट ऑफ 11 फ्रेम्स को एक सेशन में खेला जाएगा, 30 मिनट के ब्रेक के साथ। चैम्पियनशिप को विशेष तौर पर आयात किए गए टेबल्स पर खेला जाएगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय रैफरीज के साथ भारतीय रैफरी भी होंगे जो कि खेल को जज करेंगे।’’
आलोक कुमार ने बताया कि ‘‘सभी खिलाड़ी सीडड हैं और उनकी सीडिंग को एसीबीएस सीडिंग कमेटी द्वारा किया गया है, जो कि पूर्व एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप रिकॉड्र्स को ध्यान में रखती है। इसके साथ ही सीडिंग मानकों में अन्य मल्टी-स्पोट्र्स आयोजन में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के रिकॉड्र्स को भी शामिल किया जाता है जिनमें आईबीएसएफ वल्र्ड स्नूकर चैम्पियनशिप और डब्ल्यूएसए प्रोफेशनल सर्किट्स में प्रदर्शन भी शामिल किया जाता है।’’

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.