चण्डीगढ़

2 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ क्लब सेक्टर-1 में सोच की उड़ान-देश के नाम संस्था द्वारा एक सेमिनार का आयोजन संस्था की संस्थापक मनोवैज्ञानिक गुरलीन खोखर द्वारा कराया गया जिसमें शहर के कई बुद्धिजीवी डॉ. दीपक पुरी, पंचकूला लेडीज क्लब की हेड शारदा कथापलिया, वीजे अमन, मॉडल जसप्रीत, समाजसेवी जसविंदर ग्रेवाल  व ट्रांसजेंडर धनंजय के साथ-साथ नेत्रहीन गायक गार्गी हलडर, हास्य कलाकार कुदरत, गायक मनलीन रेखी, रैपर करणबीर आदि शामिल हुए। सेमीनार में स्वास्थ्य, प्रेम, सेक्स व कई अन्य सामाजिक मुद्दों पर उपयोगी चर्चा की गयी। संस्था की अध्यक्ष स्वीटी बलियान वउपाध्यक्ष अभिमन्यु जैरथ, निशिता, अंजलि भल्ला, कोमल, वरिंदर, राजश्री, मनु व करणवीर आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY