चंडीगढ़

13 अगस्त 2023

दिव्या आज़ाद


सूद सभा चंडीगढ़ नॆ इंडियन डेंटल एसोसिएशन मोहाली शाखा के सहयोग से सूद भवन सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर की देखरेख जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉक्टरों की टीम ने की। शिविर का उद्घाटन अश्वनी सूद, अध्यक्ष सूद सभा चंडीगढ़ ने किया। सूद सभा के महासचिव सुधीर सूद ने बताया कि सभा हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करती है और आज यह 11वां रक्तदान शिविर था।

उन्होंने आगे बताया कि नियमित रूप से सूद सभा चंडीगढ़ द्वारा समाज की सेवा के लिए विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियां जैसे कि मुफ्त चिकित्सा शिविर, मुफ्त नेत्र जांच शिविर, मुफ्त हृदय जांच शिविर आदि समय समय पर आयोजित की जाती हैं। उन्हॊने बताया कि आज इस रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया और रक्त दान किया। उन्होंने सूद बिरादरी के प्रयासों की सराहना की। चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं हस्पताल की ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से लगाए गए इस रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

LEAVE A REPLY