प्रॉपटी टैक्स की खामियों को दूर करने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष अवि भसीन की तरफ से लगाया गया विशेष कैंप

0
1421

चंडीगढ़

12 जून 2020

दिव्या आज़ाद

अवि भसीन ने जारी एक बयान में कहा कि नगर निगम के कंप्यूटर में डाटा अपलोडिंग के समय कुछ तकनीकि गड़बड़ियों के कारण प्रॉपटी टैक्स गलत प्रिंट हो गए है । जिसकों सुधाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन आज से लगातर एक सप्ताह तक फेस-2, औद्योगिक क्षेत्र में लगाया जाएंगा। जिन लोगों को लगता है कि उनके टैक्स में कोई गड़बड़ी है तो वह इस कैंप का लाभ उठा सकते है। कैंप में सोसियल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कैंप का संचालन किया गया। सभी लोगों को कोरोना महामारी के कारण एस.एम.एस. के जरीए अपनी शिकायत दर्ज करने को कहा गया है ताकि घर बैठे ही बिना किसी संपर्क के समस्या का समाधान हो सकें।

अवि भसीन ने कहा कि भाजपा की तरफ से पहले भी समस्या समाधानों को लेकर कोशिशे जारी रही है और आगे भी लोगों को सुविधाएं जारी होती रहेंगी। जिन लोगों के प्रापटी टैक्स में जो खामिया है उसे जल्द दूर कर दी जाएंगी। इसके लिए हमारी पूरी टीम लोगों की सहायता में जुटी हुई है अगरफिर भी किसी की समस्या का समाधान नहीं होता वह सीधे मुझ से आकर मिल सकता है। उसकी समस्या का प्रमुख्ता से दूर करने की कोशिश की जाएगी।

नगर निगम अधिकारी हरमेश गुप्ता की   मदद से इस कैम्प का आयोजन हो सका । निगम अधिकारी  ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि लोगो को घबराने की कोई आवश्यता नहीं है अगर किसी का प्रॉपटी टैक्स अधिक आ गया है तो वह इस कैंप का लाभ उठा सकता है या नवीन मिगलनी जो चंडीगढ़ चेम्बर ओफ़ इंडुस्ट्रीज़ के अध्यक्ष  है  इस संबंध में मिल सकते है। नगर निगम अधिकारियों लोगों की समस्यों का समाधान करेंगे।

कैंप लगाए जाने पर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रिज के अध्यक्ष नवीन मिगलानी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कैंप से लोगों को राहत मिलेगी। अवि भसीन के इस प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा की है।

LEAVE A REPLY