चंडीगढ़
23 दिसंबर 2023
दिव्या आज़ाद
क्रिसमस का हर वर्ग के बच्चे पूरे साल इंतजार करते हैं कि क्रिसमस पर उन्हें तरह तरह के उपहार मिलेंगे। क्रिसमस की इस खुशी को और दोगुना करने के लिए सेक्टर-8 स्थित क्रेजी मॉन्क्स ने इस बार क्रिसमस को जरूरतमंदों माताओं और उनकी बेटियों के साथ मनाने की योजना बनाई है, जिसके तहत उन्हें भोजन व मनचाही गेम को एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, अन्य मॉम्स एंड डॉटर्स को भोजन व गेम्स में विशेष छूट दी जाएगी। क्रिसमस को चिन्हित करता यह आयोजन दो दिन तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
इस बारे में क्रेजी मॉन्क्स के डायरेक्टर अमित सिंह और डायरेक्टर-II मोनिका ठाकुर ने बताया कि इस बार क्रेजी मॉन्क्स ने क्रिसमस डे पर शहर के मॉम्स एंड डॉटर्स के लिए विशेष इवेंट लेकर आए हैं। क्रिसमस पर मैनेजमेंट ने तय किया है कि दो दिवसीय आयोजन को यादगार बनाने के लिए इस बार घरेलू काम करने वाली महिलाओं और उनकी बेटियों को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएंगी। जिसमें बच्चियां अपनी मनचाही गेम का एन्जॉय कर पाएंगी । इससे बच्चियों को मिलने वाली खुशी ही क्रेजी मॉन्क्स की असली कमाई होगी। मोनिका ने बताया क्रेजी मॉन्क्स को उनके याद में बसाने के लिए कंपनी की ओर से उनके जीवन में काम आने वाले उपहार दिए जाएंगे, ताकि वो इस क्रिसमस डे को हमेशा याद रखें।