वैलेंटाइन डे के लिए सजे होटल व रेस्टोरेंट-कैफे,तमजारा में विशेष तैयारी

0
1772

चंडीगढ़

13 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

कल वैलेंटाइन डे है और इसके लिए होटल व रेस्टोरेंट भी तैयार हैं। 14 फरवरी के लिए होटलों में विशेष तैयारी की गई है। होटलों में लाल व गुलाबी रंग की सजावट होगी। लाल दिल के आकार के गुब्बारे, कुशन व फूलों के बंच से सजावट रहेगी। साथ ही लविश बुफे के साथ उपहार में टेडीबियर, गुलाब का गुलदस्ता, हार्ट शेप केक दिया जाएगा। तमजारा कैफे ने वेलेंटाइन डे पर कपल्स के लिए छूट की व्यवस्था भी की है। लाल रंग से सजावटलाल रंग के गुलाबों व हार्ट से होटल की सजावट की है। कपल के लिए गेम्स रहेंगे। लविश बुफे की व्यवस्था रहेगी, इसमें 25 प्रतिशत छूट भी दे रहे हैं ।


हार्ट के शेप में फूड वेलेंटाइन डे है इसलिए हार्ट के शेप में फूड सर्व करेंगे। बेकरी आइटम को स्पेशली हार्ट शेप में तैयार करा रहे हैं। हार्ट बेकरी लांच रहेगी। लाइव बाबीक्यू, हार्ट शेप के गुब्बारों से सजावट होगी। – राज ठाकुर


छूट भी रहेगी खास कपल डिनर पर 14 प्रतिशत छूट रहेगी। क्योंकि 14 तारीख को वेलेंटाइन होता है इसिलए 14 प्रतिशत छूट देंगे। लंच में कॉम्पलीमेंट्री हार्ट केक सभी के लिए देंगे ,फन 12 बजे से शुरू होगा ।

LEAVE A REPLY