चण्डीगढ़

27 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

युवा कांग्रेस के नेताओं ने आज सुनील यादव व विनायक बंगिया की अगुआई में सेक्टर 31 की थाना प्रभारी गुरमीत कौर से मुलाक़ात की व शहर में बढ़ रहे अपराधों तथा इसमें युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर चिंता व्यक्त की गई। युवा नेताओं ने थाना प्रभारी के साथ इस मसले पर विचार-विमर्श करते हुए सुझाव  दिया कि खेलों के माध्यम से क्राइम से दूर किया जा सकता है। इन नेताओं ने कहा कि चण्डीगढ़ पुलिस और युवा वर्ग द्वारा मिल कर खेल मेलों का आयोजन होना चाहिए जिसके माध्यम से समाज का युवा  वर्ग खेल का साथ जुड़ सके। एसएचओ गुरमीत कौर को सुझाव बेहद पसंद आया व उन्होंने इस दिशा में प्रयास शुरू करने व उच्चाधिकारियों से भी इस बाबत बात करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राज कुमार, बबलू राजपूत, सुरजीत, रणजीत, रितिक बंगिया, बबलू पल, तिलक व विकास आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY