देवभूमि हिमाचल का नाम खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाई हो : हिमाचल महासभा

0
562
World Wisdom News

चण्डीगढ़

19 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय, खरड़ में हिमाचल निवासी छात्रा द्वारा साथी सहपाठिनों के साथ किए गए घृणित शर्मशार कृत्य की हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने घोर निंदा करते हुए पंजाब सरकार से माँग की है कि इस पूरे प्रकरण की शीघ्र उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच करवाई जाए और इस नैक्सस से जुड़े हर छोटे से लेकर बड़े से बड़े सम्पर्क को उजागर कर विश्वविद्यालय प्रबन्धन की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए और साथ ही देवभूमि हिमाचल का नाम खराब करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाए ताकि भविष्य में विधा और ज्ञान के मन्दिर में किसी एैसे घृणीत कृत्य की पुनरावृत्ति न हो सके।

LEAVE A REPLY