समर फंक डांस नाइट आयोजित

0
1877
चण्डीगढ़
17 जून 2019
दिव्या आज़ाद
स्टेप्स ग्रोइंग डांस अकादमी, सेक्टर 30, चण्डीगढ़ ने रमन-राहुल डांस अकादमी, पंचकूला  के सहयोग से पंचकूला स्थित यवनिका ओपन थियेटर में तीसरे वार्षिक समारोह के तहत समर फंक डांस नाइट क्या कूल हैं हम आयोजित की जिसमें राष्ट्रीय युवा दल के अध्यक्ष संदीप कपूर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। इसमें तीन से लेकर 13 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए व अपनी डांस की प्रतिभा को भी उजागर किया। स्टेप्स ग्रोइंग अकादमी के संचालक सुश्री शिवि महाजन व गौरव महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने भी भाग लिया। बाद में पुरस्कार वितरण भी हुआ।

LEAVE A REPLY