चंडीगढ़

30 मार्च 2025

दिव्या आज़ाद


चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष में आज सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर नववर्ष को लेकर सभी मनुष्यों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि को लेकर प्रार्थना की गई। श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया और महासचिव सुशील सोफट ने बताया कि विक्रमी संवत 2082 नव वर्ष के स्वागत और चैत्र शुक्ल के नवरात्रों को लेकर मंदिर में पूजा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज सुंदर कांड पाठ के बाद मंदिर में तीन दिवसीय श्री राम संकीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है इसके बाद रामनवमी वाले दिन 6 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रों के साथ ही मंदिर के दरबार की रिनोवेशन का कार्य भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने मंदिर कमेटी सभा की ओर से सभी देशवासियों को नवरात्रों और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी की सुख शांति और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।आज का सुंदरकांड पाठ पंडित राहुल और सेलेन्द्र जी के द्वारा किया गया।
नव वर्ष शंबत 2082 का कैलेंडर प्रकाशित किया गया और इश शुभ औसार पर श्री गुलशन कुमार(निरंकारी ज्वेलर्स) की तरफ से किया गया और मन्दिर की परिक्रमा, दरवार,हाल को सेंट्राइज एसी तथा रेनुवेशन का कार्य भी आरम्भ किया गया जिसमे लाखो रुपए खर्च होने का अनुमान है प्रभु भक्तों को गर्मियों में ठंडी एवं सर्दियो में गर्म हवा का आनन्द मिले।
सभी प्रभु भक्तों ने आपस में एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष सम्बत 2082 की बधाइया दी।

LEAVE A REPLY