सुनीता धवन सर्वसम्मति से महिला परिषद, चण्डीगढ़ की अध्यक्ष नियुक्त 

0
2055
चण्डीगढ़
22 सितंबर 2018
दिव्या आज़ाद
महिला परिषद, चण्डीगढ़ की मीटिंग आज कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-21 में पूर्व महापौर व पार्षद श्रीमती आशा कुमारी जसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें श्रीमती सुनीता धवन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनके अलावा जसविंदर कौर को सचिव, रूबी गुप्ता को मीडिया प्रभारी व इंदिरा सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया नवनियुक्त अध्यक्षा श्रीमती सुनीता धवन ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं वादा किया कि वे अपने कार्यकाल को पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में परिपक्व एवं प्रतिभागी बनने का प्रयास जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिला परिषद, महिलाओं एवं बाल कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगी। समाज की निम्न वर्ग की महिलाओं के उत्थान के लिए पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य किया जाएगा। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों व समस्याओं के निवारण एवं सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करने तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाई जाएगी, गरीब परिवारों की बालिकाओं की शादी आदि भी करवाई जाएगी व साथ ही उनके जीवन यापन के लिए व्यवसाय आदि शुरू करने में भी सहायता की जाएगी।

LEAVE A REPLY