पीजीआई ओपीडी से भागी कोरोना मरीज, मामला दर्ज

0
2145

मोहाली/चंडीगढ़

19 मार्च 2020

दिव्या आज़ाद

कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज 26 साल की ट्रेसी गैरेट नामक महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। ट्रेसी ब्रिटेन से लौटी है और उसे कोरोना होने के लक्षण पाए गए हैं। उपायुक्त गिरीश दयालन ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मोहाली के सेक्टर 68 के मकान नंबर 2259 की निवासी उक्त महिला 19 मार्च, 2020 को रात 00.24 बजे पीजीआई की इमरजेंसी ओपीडी से फरार हो गई थी। उसने संगरोध व्यक्तियों के संबंध में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है जिससे अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है।

LEAVE A REPLY