खरड़
2 अक्टूबर 2017
दिव्या आज़ाद
गांधी जयंती के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी जिसे आज दो साल पूरे हो गए हैं। खरड़ स्थित शिवजोत एन्क्लेव के आशियाना अपार्टमेंट के निवासियों ने इस मौके पर अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। सदस्यों ने आशियाना अपार्टमेंट में बने घरों के पीछे के सरकारी मैदान को साफ करने का बीड़ा उठाया। लोग अपने घरों के पास सफाई रखने के लिए इस मैदान में सारा कचरा फेंक जाते हैं जो यहां रहने वाले निवासियों के लिए एक समस्या बना हुआ था। आशियाना अपार्टमेंट के सदस्यों ने इस मैदान की सफाई करके लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की है। इस सफाई अभियान में रूप सिंह, अमितोज डोगरा, चंद्र प्रकाश, गुरमिंदर सिंह, जरनैल सिंह, नवेश्वर सिंह, देवराज जी, सुखदेव सेठी, संदीप चौधरी, राकेश कुमार, एच आर डी सिंह, सौरव गांगुली और रोहित सचदेवा ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही सदस्यों ने यह प्रण लिया कि यहां किसी को कचरा फेंकने नही दिया जाएगा। यदि कोई यहां कचरा फेंकने आएगा तो हमारे ब्लॉक का कोई एक सदस्य उनके सामने यहां की सफाई शुरू कर देगा जिससे उन लोगों में भी आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने का संदेश पहुंच सके।