पंचकूला
25 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी सेक्टर 26, पंचकूला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चेयरमैन परमवीर कंसल के निर्देशानुसार मनाया गया। महिला मंडल द्वारा संकीर्तन किया गया। सभा के संस्थापक प्रधान द्वारा श्री कृष्ण जन्म कथा का विस्तार रूप से उल्लेख किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सचिन खन्ना ने अभिषेक में भाग लिया। माखन मिश्री का प्रसाद जनरल सेक्टरी जितेंद्र मित्तल ने बांटा। अभिषेक में भाग लेने वाले वरिष्ठ उपप्रधान निरंजन बंसल, रमेश बंसल, मनीष कंसल, खजांची श्याम एवं ऋषि पाल ने बढ़ चढ़कर सारे कार्यक्रमों में भाग लिया। आने वाले सभी भक्तों को खीर का प्रसाद फल का प्रसाद और मुख्य रूप से जो इस महोत्सव की परंपरा है धनिया का प्रसाद बड़े ही चाव के साथ बांटा गया और अभिषेक का चरणामृत भी सब ने प्राप्त किया।