स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा का त्यौहार

0
1606

चंडीगढ़

5 जुलाई 2020

दिव्या आजाद 

स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी ने गुरु पूर्णिमा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। संस्थापक प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु जी के निजी स्थान कोठी नंबर 900 सेक्टर 26 पंचकूला में स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी के चेयरमैन परमवीर कंसल
की देखरेख में हवन से प्रारंभ हुआ। गुरु जी के शिष्यों ने समयानुसार आकर गुरु जी की आरती उतारी और अपने घर को रवाना हो गए। जितेंद्र मित्तल, ऋषि पाल एवं वीना जैन की देखरेख में समाजिक दूरी बनाकर सब ने पहले अपने हाथों को सैनिटाइज किया। आरती में लगभग 54 शिष्यों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY