चण्डीगढ़
24 अक्टूबर 2019
दिव्या आज़ाद
गोगा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा दीपावली के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्षद व पूर्व मेयर आशा जसवाल एवं पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे व उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मिठाइयां व तोहफे बांटें। कमेटी के पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि दीपावली के अगले दिन सडकों व गलियों में पड़ा कूड़ा-कर्कट या सफाई कर्मचारी ही समेटते हैं। इसलिए इनका सम्मान करना जरुरी है। आशा जसवाल व विनोद अग्गरवाल के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों ने भी इस आयोजन की सराहना की।