दो प्रमुख अनाथालयों के बच्चों के लिए टैलेंट हंट : टैलेंट अनअर्थड आयोजित

0
1371

चण्डीगढ़

6 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
गैर-लाभकारी संगठन रोट्रैक्ट क्लब, चण्डीगढ़, हिमालयन ने दो अनाथालयों – आशियाना, सेक्टर 16, पंचकूला और वाईटीटीएस, से. 25, चण्डीगढ़ के बच्चों के लिए अपने प्रमुख फ्लैगशिप इवेंट किड्स ओलंपिक्स, सीजन 10 के लिए प्री-विजिट के हिस्से के रूप में एक टैलेंट हंट : टैलेंट अनअर्थड आयोजित करने का बीड़ा उठाया है। ट्राइसिटी के आसपास के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्यरत ये क्लब रोटरी इंटरनेशनल का युवा विंग है व जि़ला 3080 के अंतर्गत आता है। कार्यशाला में कला और शिल्प, सामग्री लेखन, सार्वजनिक उवाच, नृत्य, संगीत और रंगमंच पर आधारित गतिविधियाँ शामिल थीं। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने इन छात्रों को तैयार करने व संवारने में मदद की। कार्यक्रम का समापन एक ख़ुशगवार तरीके से हुआ व बच्चों के चेहरों पर वही मुस्कान थी जिसकी चाहत थी।

LEAVE A REPLY