एलेन का तनिष्क गुप्ता जेईई-मेन्स 2017 में ट्राईसिटी जोन में टॉपर

1
2977

चंडीगढ़

28 अप्रैल 2017

दिव्या आज़ाद

एलेन चंडीगढ़ के स्टूडेंट तनिष्क गुप्ता ने जेईई-मेन्स 2017 में ऑल इंडिया रैंक-19 हासिल कर इंस्टीट्यूट के इतिहास को दोहराया और साथ ही गुप्ता ट्राईसिटी टॉपर भी बना है।

इस साल जेईई-मेन्स का संचालन सीबीएसई ने ऑफलाइन मॉड में 2 अप्रैल को किया था और 8 और 9 अप्रैल, 2017 को ऑनलाइन मॉड में किया। इसमें करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। परिणाम 27 अप्रैल, 2017 को सुबह 10 बजे घोषित किए गए और कुल 2 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस के लिए पात्रता हासिल की है जिसका संचालन आईआईटी-मद्रास द्वारा 21 मई, 2017 को किया जाएगा। जेईई-एडवांस के फाइनल परिणाम 11 जून, 2017 को घोषित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 8 आईआईटी और आईएसएम धनबाद में बैचलर डिग्री प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आयोजित की गई है।

तनिष्क ने 360 में से 335 अंक हासिल किए हैं और उसका लक्ष्य आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस पढ़ना है। तनिष्क को 2017 में ओरिएंटेशन कम सेलेक्शन कैम्प फॉर फिजिक्स के लिए चुना गया, जिसमें वह आमंत्रित किए गए देश के 35 स्टूडेंट्स में से एक था। उसने होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा संचालित फिजिक्स, कैमिस्ट्री और एस्ट्रोनॉमी ओलिंप्याड्स के दूसरे राउंड के लिए भी पात्रता हासिल की थी। एलेन चंडीगढ़ कैम्पस के कुछ अन्य स्टूडेंट्स का भी चयन हुआ है, जिनका विवरण आगे दिया गया है।

ये उल्लेखनीय है कि इस साल आईआईटी एडवांस्ड के लिए एलेन चंडीगढ़ सेंटर के 382 स्टूडेंट्स ने पात्रता हासिल की है और इस प्रकार से क्षेत्र में किसी भी अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूट के मुकाबले ये चयन का सर्वाधिक प्रतिशत है।

एलेन के सेंटर हैड, श्री पुष्कर रॉय, जो कि खुद भी कैमिस्ट्री एक्सपर्ट हैं और तनिष्क गुप्ता के मेंटर भी हैं, जब वह इंस्टीट्यूट में स्टडी कर रहा था, ने बताया कि वह काफी गंभीर और अाज्ञाकारी स्टूडेंट है जो कि दिए गए सभी निर्देशों का पालन पूरे सम्मान और जोश की भावना से करता है। वह विषय पर काफी गहरी नजर रखता है और उसका कॉन्सेप्ट आधारित विचार में काफी अधिक रूचि है और वह कभी भी चीजों को सतही आधार पर सीखने में दिलचस्पी नहीं दिखाता है। कठिन परिस्थितियों में भी वह तार्किक सोच को प्राथमिकता देता है और यहीं उसकी सफलता का मूल मंत्र भी बन गया है।

S.No. Name Category ROLL NO. DOB JEE MAINS AIR JEE Mains
Excepted Marks
1 Tanishq Gupta General 11200162 24/06/1999 19 335
2 Rachit Bansal General 11206499 28/05/1999 95 320
3 Saksham Dhull General 11200603 04/04/2000 201 310
4 Akhilesh Chauhan General 13302849 20/01/2000 280 304
5 Himanshu Sheoran General 13002609 09/06/1999 368 299
6 Saksham Jain General 11624361 14/02/1999 456 294
7 Arnav Juneja General 11207961 20/12/1998 519 291
8 Vishal Garg General 17402206 10/06/1999 520 291
9 Raghav Gupta General 11210867 13/09/1999 550 290
10 Sparsh Kaoshik General 13201274 11/07/1999 556 290
11 Sudhanshu Bansal General 11203747 05/11/1998 604 288
12 Ujjval Goury SC 13002830 06/11/1999 708(CATEGORY RANK 7) 284
13 Lavish Chauhan OBC 11209249 06/04/2000 761(CATEGORY RANK 98) 281
14 Rythum Singla General 17402245 20/11/1999 783 280
15 Vaibhav Garg General 17400609 23/03/1999 801 280
16 Parv Jain General 11213942 10/10/1999 956 276

 

 

1 COMMENT

  1. This is very interesting, You’re a very skilled blogger. I have joined your rss feed and look forward to seeking more of your wonderful post. Also, I have shared your website in my social networks!

LEAVE A REPLY