चण्डीगढ़
9 जून 2018
दिव्या आज़ाद
श्री  दुर्गा मंदिर धर्मप्रचार एवं मंदिर निर्माण सभा, से. 41-ए चण्डीगढ़ में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के जन्मोत्सव पर कराये जा रहे नौ दिवसीय 12वें विशाल धार्मिक समारोह का 10 जून को अंतिम दिन है। सभा के प्रधान एचएल छाबड़ा व महासचिव मनोहर लाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को सायं साढ़े छह बजे कार्यक्रम के तहत  ज्योति व धूना प्रचंड किया जाएगा। बाद में मशहूर कलाकार ताऊ तेजपाल एवं पार्टी करनाल वाले प्रभुइच्छा तक बाबा का गुणगान करेंगे। तत्पश्चात रात्रि साढ़े आठ बजे के बाद भंडारा बरताया जाएगा।
नौ दिन तक रोजाना विभिन्न मंडलियों व कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया व कई हस्तियां बाबा की आरती में शामिल हुई जिसके तहत आज सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल के कार्डियक विभाग में प्रोफेसर डॉ. जेआर कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे व बाबा की आरती में भाग लिया।

LEAVE A REPLY