दड़ुआ चौकी इंचार्ज मोहित कुमार व हेड कांस्टेबल मंगत को बदलने की मांग की टैक्सी यूनियन ने

0
1721

चण्डीगढ़

23 अक्टूबर 2018

दिव्या आज़ाद

दड़ुआ चौकी इंचार्ज के खिलाफ रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने मोहित कुमार व चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल मंगत सिंह पर आए दिन जनता की बेइज्जती करने,दुव्र्यवहार करने व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है।
यूनियन के प्रधान गुरदीप सिंह, चेयरमैन बलवंत सिंह सैनी, वाईस चेयरमैन भूपेंद्र काका व उपप्रधान ओम प्रकाश, पूर्व पंच व यूनियन के सलाहकार संदीप लवली आदि किसी मसले को लेकर चौकी प्रभारी के पास गए थे जहां दोनों पुलिस कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलोच वाली भाषा का इस्तेमाल किया
इस पर इन्होने पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के निवास पर जाकर इस संबंध में जानकारी दी व बताया कि उक्त चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल जनता की समस्याओं को सुलझाने के बजाए हमेशा दुव्र्यवहार पर उतारू रहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी इनकी इसी आदतों के कारण कुछ महीने पहले चौकी का घेराव किया गया है।
उन्होंने मांग की कि इनको तुरंत यहां से हटाया जाए व उनकी जगह योग्य अधिकारियों को थाने का प्रभार दिया जाए। बंसल ने उनकी मांग ध्यानपूर्वक सुनी व जल्द उच्चाधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY