मां पार्वती की तपस्या
पूर्ण होने को है आई
शिव भोले राज़ी हुए
मिलन की घड़ी आई
सावन माह के शुक्ल पक्ष
की तृतीया है आज आई
हरियालीतीज के गीतों की
मधुर गूंज कानो में है आई
पूजा करतीं शिव पार्वती की
सुहाग की लंबी उम्र पाने की
कई सुहागनें व्रत भी रखतीं
आंगन में खुशियां लाने की
तीज के दिन ससुराल से
बेटियां पीहर को हैं आती
मां बाप, भाई बहनों संग
तीज का त्योहार मनातीं
अविवाहित कन्याएं भी
तीज का त्योहार मनाएं
शिव पार्वती की कृपा से
मनवांछित वर को पाएं
जिन के पती काम से दूर हो जाएं
चाहे करे नौकरी या सीमा पे जाएं
सुहागनें शिव से मांगे सुख उनका
दें दुआएं, वो खुशी से घर लौट आएं
–बृज किशोर भाटिया,चंडीगढ़