चंडीगढ़
15 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
राम दरबार कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र में तीज का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मधु बंसल ने शिरकत की। इस प्रोग्राम में बच्चों ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया। मेहंदी प्रतियोगिता के साथ-साथ पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मधु बंसल ने झूला झूल कर इस प्रोग्राम का आगाज किया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीज को मनाते हुए हमें 20 साल हो गए हैं शादीशुदा महिलाओं के लिए यह त्यौहार बहुत ही प्रिय होता है सुहागन महिलाएं इस दिन मेहंदी लगाती हैं चूड़ियां पहनती है नए नए कपड़े पहनती है और मायके से उसके लिए संधारा आता है यह पुरानी परंपराएं हैं इन्हीं को हम चाहते हैं कि आने वाली हमारी पीढ़ियां देखें और इन त्योहारों को आगे मनाती रहे हमारा 20 साल से बनाने का यही कारण है हम यह त्यौहार मना रहे हैं और आज के दिन हमने सभी लोगों से कहा की हर औरत चाहे वो साथ है मां है जय बहू है बेटी है तो हम सभी को औरत होने के नाते एक दूसरे का साथ देना चाहिए ताकि समाज में आने वाले समय में महिलाओं पर अत्याचार ना हो और महिलाएं सुरक्षित रहे यही हम चाहते हैं और यही हमारे अभियान का एक हिस्सा है महिलाओं की रिस्पेक्ट करें तभी एक बहुत बड़ा बदलाव हमारे समाज में आएगा आज का प्रोग्राम भारत एक हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाना है यह त्योहार रिस्पेक्ट वुमन प्रोडक्ट वूमेन की तरफ से और यूथ इनोवेटिव सोसाइटी की तरफ से मनाया गया और भी बी लॉज सैलून ने भी डिस्काउंट कूपन दिए इसमें पूर्व महापौर कमलेश बनारसी दास सुंदर बंसल अनुराग शर्मा वरिंदर राय कैलाश आशा राणा पिंकी शशि प्रियंका सैंडी आदि यश रॉयल आदि लोगों ने मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया।