सिक्ख भाईचारे द्वारा श्री नरेंदर मोदी तथा भारत सरकार का धन्यवाद कार्यक्रम 

0
1537
World Wisdom News

चंडीगढ़

6 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

सिक्ख भाईचारे द्वारा श्री नरेंदर मोदी तथा भारत  सरकार का धन्यवाद कार्यक्रम  आज (मंगलवार) श्री गुरुद्वारा साहिब, पी जी आई, सेक्टर 12, चंडीगढ़ में होगा आयोजित दोपहर 1.30 बजे दरअसलश्री गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाशोत्सव दिवस के पावन अवसर पर चंडीगढ़ समूह सिक्ख भाईचारे की तरफ से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के तीन स्वरूप अफ़ग़ानिस्तान से सम्मान पूर्वक भारत लाकर गुरुद्वारा श्री काबली साहिब तिलकनगर नयी दिल्ली में मर्यादा सहित स्थापित करवाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्त्ता आर.पी. सिंह की उपस्थिति में चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सूद के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा भारत सरकार का धन्यवाद किया जायेगा।

LEAVE A REPLY