मेयर को कसोरे देकर शुरू किया बाउल ऑफ़ लव अभियान एन्वॉयरन्मेंट सोसाइटी ऑफ़ चण्डीगढ़ ने

0
1135

चण्डीगढ़

27 मई 2021

दिव्या आज़ाद

एन्वॉयरन्मेंट सोसाइटी ऑफ़ चण्डीगढ़ ने बाउल ऑफ़ लव अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत संस्था से जुड़े लोग आम जनता को पशु-पक्षियों के लिए अपने घरों के आँगन व छत पर पानी के भरे मिट्टी के कसोरे रखने के लिए जागरूक करेंगे जिससे गर्मियों में पशु-पक्षियों को भूख-प्यास से परेशान न होना पड़े। सोसाइटी की तरफ़ से शहर के लोगों को मिट्टी के कसोरे भी बांटे जा रहे हैं, जिससे कि रोज़ाना पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी रखा जा सके। अभियान की शुरुआत सोसाइटी के सेक्रेटेरी रोहन सिंह और अभियान के संयोजक रजत आदिवाल द्वारा महापौर रविकान्त शर्मा को मिट्टी का बाउल देकर की गई।

LEAVE A REPLY