द डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा योग व ध्यान शिविर आयोजित 

0
1718

चण्डीगढ़

22 नवंबर 2019

दिव्या आज़ाद

द डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा संचालित शिवानंद आश्रम, से. 29 की ओर से पांच दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर के आखरी दिन आज अभ्यासार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये।

सोसाइटी की सचिव डॉ. रमणीक शर्मा व संयुक्त सचिव संजीव आनंद ने बताया कि ऋषिकेश स्थित सोसाइटी के मुख्यालय से आये स्वामी देवभक्तानंद जी महाराज ने रोज सुबह इस दौरान अनुयायियों को सुखना झील पर बुद्ध गार्डन की तरफ योगासन व प्राणायाम व से. 29 स्थित आश्रम में मैडिटेशन कराया।

LEAVE A REPLY