द लास्ट बेंचर्ज ने मनाया तीज का त्योहार

0
1582
चंडीगढ़
28 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
एन जी ओ द लास्ट बेंचर्ज ने तीज का त्योहार हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया। यह समारोह सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित किया गया। चंडीगढ़ की पूर्व मेयर आशा जायसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी। समारोह में क्लब के पदाधिकारियों सहित मेंबर्स व अन्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ मनोरंजक गेम्स भी खेले गए। समारोह की विशेषता 70 वर्ष की आयु से अधिक महिलाओं का फिल्मी गानों पर डांस रहा।
मुख्य अतिथि आशा जायसवाल ने एन जी ओ द लास्ट बेंचर्ज को तीज सेलेब्रेशन की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह से अपनी संस्कृति और पर्व की विशेषता से अवगत होने का अवसर मिलता है। इसके अलावा आपस मे प्यार और सौहार्द भाव पैदा होता है।
द लास्ट बेंचर्ज की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली के अनुसार भारतीय संस्कृति में तीज पर्व की महत्वता को समझते हुए ही समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न तरह की मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की गई थी ।

LEAVE A REPLY