चंडीगढ़
22 फरवरी 2020
दिव्या आज़ाद
एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग द हेल्पलेस, अमृत कैंसर फाउंडेशन और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 के आपसी सहयोग से सेक्टर 32 की मार्किट में द लास्ट बेंचर्स की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली और अमृत कैंसर फाउंडेशन से रविंदर सिंह उर्फ बिल्ला की देखरेख में मैमोग्राफी- कैंसर डिटेक्शन, डेकसा कैम्प, पी एस ए और डेंटल चेकअप कैम्प लगाया गया।
डेंटल चेक अप कैम्प का आयोजन डॉक्टर वंदना ठाकुर की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अमृत कैंसर फाउंडेशन और श्री गुरु ग्रंथ साहब सेवा सोसाइटी के प्रेजिडेंट हरजीत सिंह सभरवाल, रविंदर सिंह उर्फ बिल्ला, मनोनीत पार्षद हाजी खुर्शीद अली, वाइस चेयरमैन वार्ड नंबर 21 दीपक कुमार और सेक्टर 32 मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अमर पाल रिखी सहित एम डी खान इत्यादि भी मौजूद थे। इस शिविर में कुल130 टेस्ट हुए, जिसमे से 20 महिलाओं के मैमोग्राफी और 110 अन्य के डेकसा और पी एस ए टेस्ट किये गए।
इस मौके संस्था की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला, अनिता जिंदल, नीलम गुप्ता, सुमन गोयल और नितिका भी मौजूद थी।
द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि उनकी संस्था ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए और कुछ करने के जज़्बे को मन में ठानते हुए समाज से ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया है।
इसी सोच और जज्बे के मद्देनजर ही इस मैमोग्राफी और डेकसा जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। इस जांच शिविर में सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया।
स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 20 महिलाओं के मैमोग्राफी 50 पी एस ए और 60 डेकसा टेस्ट किये गए।
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से महिलाओं को समय समय पर इस प्रकार के जांच शिविर के माध्यम से जांच करवाते रहने और उचित देखभाल की सलाह दी जाती है।