मोहाली

16 जुलाई 2020

दिव्या आजाद
शहीद भगत सिंह युथ क्लब की ओर से जारी एक प्रेस ज्ञापन में कहाँ गया है की विभिन मजदूरों की तरफ से फैक्ट्री मालिकों की शिकायतें मिल रहीं थी कि लॉकडाउन के नाम पर कई कंपनियां कर्मचारियों और मजदूरों का वेतन देने में आनाकानी कर रही हैं. इस तरह की शिकायतों के समाधान के लिए लेबर कमिश्नन पंजाब को शहीद भगत सिंह युथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने लेबर कमिश्नर को पत्र लिखा है और इस समस्या पर बात करने के लिए समय माँगा है, विक्टर ने कहा  कि ऐसे समय में ऐसी समस्याऔ का सामने आना देश के लिए बहुत बुरा है एक ताजा उदाहरण का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की मनदीप कश्यप नाम का व्यक्ति आशीष इंटरप्राइजेज जीरकपुर में काम करता था।लॉकडाउन के वक़्त राजीव कॉलोनी में पॉजिटिव केस आने के बाद पूरा एरिया सील हो गया था जिसके कारण मनदीप काम पर नहीं जा सका लेकिन उस वक़्त की सैलरी मालिक ने देने से इंकार कर दिया मनदीप की पत्नी अपंग है उसकी दवाइओ पर खर्चा और बच्चों को  पालने  के लिए बड़ी मुश्किल से गुजरा चलता था मगर मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया  बल्कि सभी के सामने बेज्जती  कर के काम से निकाल दिया।
वही चंडीगढ़ युवा दल के सयोजक सुनील यादव ने लेबर कमिश्नन पंजाब से माँग की है कि वेतन न देने वाली व कर्मचारियों को काम से निकालने वाले फैक्ट्री मालिकों पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेेन्ट एक्ट के तहत दंडनीय कार्यवाही करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY