चंडीगढ़
23 जून 2017
दिव्या आज़ाद
सैक्टर 23 स्थित श्री महावीर मुनि मंदिर में ब्रह्मलीन श्री सतगुरू देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 30वीं पुन्य बरसी समारोह तथा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष्य में हजारों साधु संत और महात्माओं का आगमन हुआ।  जिसका मंदिर कमेटी के सदस्यगणों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ नगर निगम की मेयर आशा जसवाल उपस्थित हुई तथा उन्होंने भी साधु संतो और महात्माओं की सेवा में भी योगदान दिया।
इस दिन सुबह मंदिर परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई जो कि इसी सेक्टर के विभिन्न स्थानों से होती हुई मंदिर में पहुंची  जिसके बाद भव्य हवन  किया गया। मंदिर में भव्य हवन के बाद विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
देश के विभिन्न राज्यों से आये सभी साधु संत महात्माओं को मंदिर के सांस्कृतिक सचिव पं. दीप शर्मा ने तिलक लगाया और उनका अभिनंदन किया और उन सबकी आरती उतारी गई । जिसके उपरांत मुनि मंदिर सभा के प्रधान श्री दलीप चंद गुप्ता और महासचिव एन एस चौहान ने श्री श्री 108 श्री पंचानंद गिरी जी महाराज की देखरेख में आये हुए साधु संत और महात्माओं को दक्षिणा, फल,वस्त्र वितरण की, इस दौरान उनके साथ कार्यालय सचिव श्री राम प्रकाश और श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता उप-प्रधान श्री ओ पी पाहवा भी उपस्थित थे। इस उपरांत संतो को विशाल भंडारे का प्रसाद वितरण किया। बाद  में आम जनता को भंडारा परोसा गया।
 
कथा व्यास श्री अतुल कृष्ण शास्त्री ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि भगवान की भक्ति करने वाला कभी भी दुखी नही रहता, भगवान उनकी इच्छा पूरी करते है। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा वही कथा है जो भगवान शंकरजी ने माता पार्वती को अमरनाथ की क था सुनाई थी अत: इस कथा को पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ श्रवण करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.