तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
2094

चंडीगढ़

5 सितंबर 2018

दिव्या आज़ाद

देव समाज कालेज फ़ॉर वीमेन, सेक्टर 45 बी, चंडीगड़, में सितंबर 3-5 रूसा के सहयोग से एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गुजराती लोक कला “लिप्पन” के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी। प्रख्यात लोक कलाकार, श्रीमती संतोष वर्मा ने छात्राओं को “लिप्पन” कला की बारीकियों से अवगत कराया। प्रिंसिपल, डॉ जसपाल कौर ने श्रीमती सीमा शर्मा और सुश्री वरिंदर कौर को इस कार्यशाला के आयोजन पर बधाई दी, और उन्होंने भारतीय संस्कृति के इस पहलु से छात्राओं को अवगत कराने की इस पहल की सराहना की।

LEAVE A REPLY