चंडीगढ़
11 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद
दिव्या आज़ाद
पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की स्पष्ट जीत पर बधाई देते हुए चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशि शंकर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की एक तिहाई बहुमत से हुई जीत से यह साफ़ हो गया है कि नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है. जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया है जिससे उनके मन की बात पता चल जाती है कि वे भी भारत में कांग्रेस का शासन चाहते हैं. नरेंद्र मोदी अपने किये वादों को सही से पूरा नहीं कर पाए हैं और अब आगे आने वाला समय कांग्रेस का ही होगा.

कांग्रेस की जीत की ख़ुशी का जश्न शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित हुआ जिसमें पवन कुमार बंसल, शशि शंकर तिवारी, गुरबक्श रावत, प्रदीप छाबड़ा सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.