चंडीगढ़

2 मई 2023

दिव्या आज़ाद


ट्राईसिटी रियल एस्टेट के जाने माने रियल एस्टेट के करोबारी और डिवेलपर्स एंड प्रोमोटर्स टिम्मी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर अभ्यास सिंह टिम्मी ने पंजाब की अमन और शांति के लिए अपने जीरकपुर और मोहाली एयरोसिटी स्थित सेल्स कार्यलयों के बाहर लंगर का आयोजन किया। अभ्यास सिंह ने कहा कि पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती है तथा धरती पर अगर कोई स्वर्ग है तो वह पंजाब है। उन्होंने बताया कि धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले पंजाब की अमन शांति के लिए अरदास करते हुए उन्हने अपने जीरकपुर और मोहाली स्थित कार्यलयों में लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभ्यास सिंह टिम्मी और उनके समूह स्टाफ ने लोगों को लंगर बांटा। इस मौके पर एनआरआई नीलम मैडम, कैप्टन हरीश वलेचा, जैलदार जी ,जोया जी ,और बड़ी संख्या में एयरोसिटी के डीलर मौज़ूद थे।

LEAVE A REPLY