कारीगर से मारपीट कर अगवा करने के मामले में पुलिस भवानी ज्वेलर्स के दबाव में निष्क्रिय  : तिवारी का आरोप 

0
2151
चण्डीगढ़
26 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद 
मनीमाजरा में सोने का काम करने वाला बंगाली कारीगर श्रीकांत पिछले तीन दिन से लापता है। उसके साथियों व परिवारजनों के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ श्रीकांत के साथ मनीमाजरा की एक दूकान में घुसकर भवानी ज्वेलर्स के मालिकों ने मारपीट की थी व उसके बाद से ही वह लापता है। इस घटना से बंगाली समुदाय में भारी रोष है। उसके साथियों का आरोप है कि इसके पीछे ज्वेलर का ही हाथ है व इसके पुलिस को शिकायत भी दी गई है परन्तु पुलिस भवानी ज्वेलर्स के दबाव में मामला दर्ज नहीं कर रही। उन्होंने किसी अनहोनी की आंशका जताई है। उधर आज इस मामले को लेकर कांग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी ने मनीमाजरा थाने का घेराव किया व नारेबाजी की। उनके साथ जिला महासचिव अरुण कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष संजय भजनी, जिला सचिव विशाल कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेस लीडर केआर महाजन, जितेंद्र कुमार यादव, पिंटू कुमार, दीपक कुमार, ज्ञान सिंगला, पांचू पांडेय, राजू हरे, परिमल, इमरान, संजय व सरोज कुमार आदि भी थे। तिवारी ने कहा कि इस पूरी घटना की सीसीटीवी कवरेज भी मौजूद है जिसमें आरोपी लोग श्रीकांत को पीट रहें हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझ कर सिर्फ डीडीआर काट कर मामले को दबाने में लगी हैं व एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि कोई अनहोनी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेवारी पुलिस की होगी। तिवारी ने कहा कि जल्द से जल्द मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए व श्रीकांत को सलामत वापिस लाया जाए नहीं तो जनता को साथ लेकर जोरदार आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.