चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी व प्रवक्ता कृष्ण लाल, शीतला माता मंदिर, बापूधाम के प्रधान भी हैं, ने ग्रेन मार्किट सब्जी मंडी में भाजपा शासित चण्डीगढ़ कमेटी के कार्यालय के पड़ोस में सरेआम हिन्दू आस्थाओं पर किए जा रहे प्रहार को असहनीय करार दिया। उन्होंने कमेटी के कर्ता-धर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सारे काम-धाम व व्यस्तताएं तथा वीकेंड के मजे छोड़ कर पहले प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या को सुलझाए व व यहां से शौचालय हटा कर पीपल व धर्म स्थल के आगे कांटेदार तार लगाई जाए जिससे धार्मिक स्थल व पीपल का अपमान बंद हो। उन्होंने जल्द समस्या न सुलझाने पर शहर की जनता को लेकर सड़कों पर उतरने का ऐलान किया। 

LEAVE A REPLY