चंडीगढ़
3 मई 2018
दिव्या आज़ाद
कॉंग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकरतिवारी ने कॉलोनी नंबर 4 के निवासियों के साथ मलोयास्थित नयी कॉलोनी का दौरा किया और देखा कि कॉंग्रेससरकार के समय में चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवम पूर्वकेंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के अथक प्रयासों से यहां5000 मकान बनकर बिल्कुल तेैयार है लेकिन भाजपाशासित चंडीगढ़ प्रशासन भाजपा नेताओं को खुश करनेके लिये इन्हे अलॉट नहीं कर रहा।
तिवारी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक आकाओं कोखुश करने के लिए अधिकारीगण इनकी अलॉटमेंट रोककर बैठें हैं। भाजपा भी अपने राजनीतिक फायदे के लिएजानबूझ कर आम जनता के फायदे को नजरअंदाज कररही है व 2019 के चुनाव नज़दीक का इंतज़ार कर रहीहै। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक तो अपने 4 साल सता बिताने के बाद भी चंडीगढ़ के झुग्गी झोपडी वकालोनीवासियों के लिये एक भी काम नही किया ऊपरसे पिछले 4 वर्षों से इतनी बड़ी कॉलोनी बनकर तैेयार हैउसे भी अलॉट नही करवा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ेशर्म की बात है कि चंडीगढ़ भाजपा बन कर तैयारमकानों को भी अपने ही प्रधानमंत्री द्वारा उद्धघाटन नहीकरवा पा रही है ।
तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन एक मज़दूर सेउसका उद्घाटन कराकर जल्द से जल्द मज़दूरों के लियेबने इन मकानों को उन्हे अलॉट करे। अगर प्रशासनभाजपा के दवाब मे ऐसा नही करती है तो चंडीगढ़कॉंग्रेस समस्त कॉलोनीवासीयों को लेकर इसका डट करविरोध करेगी ।