तिवारी ने डीजीपी लूथरा से होली पर हुड़दंगियों पर लगाम लगाने  की मांग की 

0
2523

चण्डीगढ़

10 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राइसिटी चण्डीगढ़ के अध्यक्षशशिशंकर तिवारी पुलिस के महानिदेशक टी.एस. लूथरा से मांग की है की होली के सुबह त्यौहार पर कुछ शरारती तत्व नशा आदि करके माहौल ख़राब करते हैं व लड़कियों एवं महिलाओं के साथ रंग डालने के बहाने छेड़खानी करते हैं। यदि इन्हें रोक जाए तो मारपीट व लड़ाई झगडे पर उतारू हो जातें हैं। विशेषकरकालोनियों में इससे माहौल तनावपूर्ण हो जाता हैं क्योंकि वहां ऐसे शरारती तत्व काफी संख्या में होते हैं तथा होली जैसा पवित्र व भाईचारे का सन्देश देने वाला त्यौहार भी इनकी वजह से बदनाम होता हैं।

उन्होंने डीजीपी से ऐसे तत्वों की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए कड़े प्रबंध करने की गुजारिश की है ।

 

LEAVE A REPLY