चंडीगढ़
12 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद
कांग्रेस को पवन बंसल से मुक्त कराने का वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज नागपाल का अभियान तूल पकड़ता जा रहा है। राज नागपाल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल की निष्क्रियता के बारे में शिकायत की थी। जिस पर चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने राज नागपाल की आलोचना करते हुए कहा था कि पवन बंसल ही चंडीगढ़ में एकमात्र जनाधार वाले नेता हैं व 2019 में ही वह सांसद बनेंगे। इसके जवाब में राजनागपाल ने शशिशंकर तिवारी को एक बेहद कर्मठ व सक्रिय नेता करार देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस वक्त शशिशंकर तिवारी ही अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। यदि पार्टी हाईकमान उन्हें एमपी सीट का उम्मीदवार बनाती है तो वह उनके पीछे जी जान से जुट जाएंगे व उन्हें जिताने के लिए दिन रात एक कर देंगे.। उन्होंने तिवारी से यह भी कहा कि जो बातें वह पवन बंसल के बारे में कह रहे व बड़ी पुरानी हो चुकी हैं व अब नए नेतृत्व व नई रणनीति की जरूरत है।