चंडीगढ़
23 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से ग्राम दरिया में पुलिस बल के साथ मकान गिराने आए लोगों का चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शशीशंकर तिवारी के साथ आए लोगों ने जमकर विरोध कर प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद बीच बचाव में एसडीएम से बात करने का फैसला किया। बातचीत में एसडीएम ने उनकी बात सुनकर इस बात से सहमत हो गए कि मकान नहीं तोड़ा जाएगा। सिर्फ जिनकी नींव बनी है उन्हें ही तोड़ जाएगा। इस प्रदर्शन में तिवारी के अलावा दरिया गांव के पंच अजय पांडेय, रोशन लाल, इजहार मोहम्मद, हरदीप सिंह, गुरविंंदर सिंह, मुन्ना सिंह, कर्ण यादव, अजीत, बिन्नी, मिथलेश और संदीप, देवेंदर मौला, अमरिका, शोभा कांत उपाध्याय, राजेंद्र तिवारी, राकेश सिंह, रामबाबू, कृष्णा सिंह, मालती देवी, इंदूदेवी, सरीता देवी, कुसुम देवी, आशा देवी, प्रमीला देवी शीला, सोनिया आदि ने भी जमकर विरोध किया।
दरिया के सरपंच और चंडीगढ़ कांग्रेस के महामंत्री गुरप्रीत सिंह हैप्पी और शशीशंकर तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एक तरफ तो सभी को मकान देने की बात करते हैं और जब चुनाव आता है तो किराएदारों को भी फार्म भरवाना शुरू कर देते हैं। लेकिन एक तरफ गरीब आदमी एक-एक रुपए कमाकर मकान बनाता है, और भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन आकर गरीबों का मकान तोडऩा शुरू कर देती है। इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा को सिर्फ जनता को गुमराह करके वोट लेने तक ही मतलब है।
दोनों नेताओं ने प्रशासन के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी और गरीबों का मकान प्रशासन जहां भी तोडऩे का प्रयास करेगा वहां कांग्रेस पार्टी उनके साथ रहेंगे।
Thanks a lot for sharing this with all people you actually understand what you are talking about! Bookmarked. Kindly additionally talk over with my site =). We can have a hyperlink alternate arrangement between us!
I like what you guys are up also. Such smart work and reporting! Keep up the excellent works guys I’ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my web site 🙂
Keep working ,splendid job!