चण्डीगढ़
17 सितंबर 2017
दिव्या आज़ाद
आज शहर में भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने सब कांट्रेक्टर लेबर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सेक्टर 45 स्थित लेबर चौक, ऑटोरिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन तथा रेहड़ी यूनियन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पोल्ट्री फार्म चौक, विश्वकर्मा पूजा समिति, रामदरबार द्वारा रामदरबार स्थित सामुदायिक केंद्र, ग्राम किशनगढ़ विश्वकर्मा पूजा समिति द्वारा किशनगढ़ में, इंदिरा कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इंदिरा कॉलोनी में आयोजित समारोहों में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने सब कांट्रेक्टर लेबर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सेक्टर 45 स्थित लेबर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया जिसमें चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रधान प्रदीप छाबड़ा, पूर्व महापौर हरफूल कल्याण एवं युवा नेता मनीष बंसल मुख्य अतिथि थे। तिवारी ने इस मौके पर भगवान् विश्वकर्मा की प्रतिमा को फूलमालाएँ अर्पित कीं व कहा कि हर मजदूर भगवान् विश्वकर्मा को नमन करता है व उन्हीं को अपना आदर्श मानते हुए निर्माण एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों में जुटा हुआ है। उन्होंने खूबसूरत शहर चण्डीगढ़ के निर्माण एवं विकास में भी मजदूर वर्ग के योगदान को भी याद करते व सराहते हुए कहा कि चण्डीगढ़ अगर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है तो इसकी वजह मजदूर वर्ग की मेहनत का ही नतीजा है।