चण्डीगढ़

29 मार्च 2018

दिव्या आज़ाद 
पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व मे आज एक प्रतिनिधि मंडल पंचकूला के विधायक एवम हरियाणा सरकार मे मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता से मिला और उनका घग्गर नदी पर छठ घाट का स्थान देने ,  जो पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार है, पर पूर्वांचलवासीयों ने तहेदिल से आभार प्रकट किया।
तिवारी ने कहा कि पंचकूला मे बहुत लम्बे अरसे से छठ घाट की मांग थी जो अब पूरी हुई

चंडीगढ़ मे भी छठ पूजा के दौरान काफी दिक्कत आती थी जो पवन कुमार बंसल के प्रयासों से न्यू लेक क्लब के नाम से सेक्टर 42 मे जगह मिला जिस से चंडीगढ़ मे छठ पूजा करने वालो को परेशानियां होती थी वो काफी हद तक कम हो गई है।
तिवारी ने  कहा की अब मोहाली मे छठ घाट का स्थान अब तक पंजाब सरकार से नही मिला है। तिवारी ने पंजाब सरकार से भी मांग की है की चंडीगढ़ पंचकूला की तरह मोहाली मे भी छठ व्रत करने का स्थान दिया जाए ।
प्रतिनिधि मंडल मे छोटक मिश्रा ,अशोक दुबे ,दिनेश पाण्डे, अरविन्द सिंह, आशुतोष सिंह ,नरेंद्र राय ,सन्नी शर्मा ,राजेश चौधरी ,वीरेंद्र पाण्डे ,पप्पू कुमार ,ज्ञान चंद इत्यादि शामिल थे ।

LEAVE A REPLY