पवन बंसल को जन्मदिन की बधाई दी तिवारी ने

0
2259
चण्डीगढ़
16 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल आज 70  साल के हो गए। इनके जांदिवस पर आज सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लग गया व फ़ोन भी लगातार बजने लगा। कांग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी ने भी अपने समर्थकों सहित उनके आवास पर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किये व व उनका मुहं मीठा कराते हुए लम्बी आयु की कामना व्यक्त करते हुए नए मुकाम व सफलताएं हासिल करने की शुभकामनाये दीं। इस मौके पर हरीश छाबड़ा, स. सोहन सिंह, अरविन्द सिंह, डॉ. प्रेम कुमार, धर्मवीर सिसोदिया, हरेंद्र प्रसाद, धनोज यादव, पिंटू कुमार, अजीत झा, दीनानाथ यादव, स. दलबीर सिंह व जगमाल आदि भी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY