चंडीगढ़

30 मई 2017

दिव्या आज़ाद


केरल की घटना से हिन्दू जनमानस बुरी तरह से विचलित हो गया है। यहां तक कि कट्टर कांग्रेसी भी इससे बुरी तरह सेआहत हैं। तिवारी द्वारा राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बहस छिड़ गई व उनकेसमर्थन में पोस्ट पर पोस्ट आने लगी। 75 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि मैंने जीवन के साठसाल कांग्रेस को दिए परंतु अब ऐसा दौर आ गया है कि यह नहीं समझ में आया कि यह धर्म निरपेक्षता है या हिन्दू उपेक्षा।उन्होंने कहा कि जब से संविधान में धर्मनिरपेक्षता का शब्द जुड़ा है तब से हम राह से भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि वह भीजल्द ही सोनिया गांधी व राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे व एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने के लिए भी रणनीति तैयार करेगाव अपनी बात उनके सामने रखेगा। जिससे राष्ट्रीय नेतृत्व इस मामले में ठोस कदम उठाए। उधर सामाजिक कार्यकर्ता  वअखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र पांडे ने भी कहा कि कांग्रेस ने पहले राम का विरोध किया तो44 पर आ गए और अब गाय का विरोध करने पर लगता है कि कांग्रेस विलुप्त ही हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेसका चुनाव चिह्न बैलों की जोड़ी व बाद में गाय बछड़ा होता था और कांग्रेस शान से इनके नाम पर वोट मांगती थी परंतु अबवह अपने सिद्धान्तों से पीछे हट गई है।

1 COMMENT

  1. दिव्या जी ने सही लिखा है मेरे दोस्त शशीशंकर तिवारी तथा एस सी शर्मा जी जैसे हिंदु कांग्रेसी भी क्षुब्ध हैं। शायद कांग्रेस अब अपने असली रंग में आ रही हैं। यह गांधीवादी नहीं सोनिया वादी कांग्रेस है। सुनील दत्त भारद्वाज चंडीगढ़, उपाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पंजाब।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.