चंडीगढ़

29 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद
सदगुरु कबीर महासभा चंडीगढ़ के प्रधान सुरजीत सिंह फौजी की अगुवाई में सैक्टर 25 कम्यूनिटी सैंटर में पौधारोपण किया गया। सभा के महासचिव रामपाल बुम्बरा व विक्की शेरा ने बताया कि यह पौधारोपण शहीदों के नाम किया गया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान सुरजीत सिंह फौजी ने बताया कि एक पेड़ लगाने से कितना फायदा होता है जैसे कि एक सामान्य पेड़ साल भर में करीब 20 किलो धूल सोखता है, हर साल करीब 700 किलोग्राम आक्सीजन का उत्सर्जन करता है, प्रतिवर्ष 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड  सोखता है और हर साल तकरीबन एक लाख वर्गमीटर दूषित हवा फिल्टर करता है।

उन्होंने बताया कि पौधारोपण मौके पार्षद शीला फूल सिंह, प्रोफेसर जय नारायण, डा. कमल बहल डिस्पेन्सरी सैक्टर 25, एसडीओ गर्ग, मदन गतौली, डा. कृष्ण देहराज, राजेश खटक, बिजेन्द्र अटकान, कोषाध्यक्ष रामसिंह सरोहा, गजेय सिंह  देहराज, कर्मबीर लडवाल, सोनू नागर, मुकेश इन्दोरा, मनोज एडवोकेट, अनूप खटक, राजेश सरोहा, बिजेन्द्र नागर, नितेश खांडा व प्रधान सैक्टर-25 नफे सिंह ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.