चण्डीगढ़
2 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद 
ब्लड बैंक सोसायटी चण्डीगढ़ ने एक नए अभियान के तहत चंडीगढ़ प्रशासन के तहत आते 12 गांवों में पौधारोपण मुहिम शुरू की है। इसकी शुरूआत आज गांव दडुआ में हुई जहां सोसायटी ने ग्राम पंचायत के सहयोग से पौधारोपण किया। पौधारोपण करने वालों में ब्लड बैंक सोसायटी के सदस्यों के साथ-साथ गांव के रक्तदाता भी शामिल थे। इसके अलावा गांववालों थैलेसीमिया से बचाव की जानकारी भी दी गई। अभियान को थैलेसेमिक बच्चों की सहायता करने वाली मिन्नू साम्भी सर्विस ने प्रायोजित किया। इस मौके पर गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, बीडीपीओ सुंदरलाल, पंच जसवीर, रोशन व अरुण कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY