चंडीगढ़

13 अक्टूबर 2017

दिव्या आज़ाद

टीवीएस रेसिंग ने चंडीगढ में   स्टंट शो के एक स्पेशल एडिशन का आयोजन किया। यह पहल टीवीएस रेसिंग द्वारा अभिप्रेरित है। यह अपने दर्शकों के बीच अपाचे आरटीआर सीरीज मोटरसाइकिल्स के कौेशल को प्रोत्साहित करता है और ब्रांड के सार- यानी कि रेसिंग डीएनए अनलीेश्ड के साथ उन्हें जुड़ाव स्थापित करने में मदद करता है।

इस अवसर पर टीवीएस अपाचे टीम द्वारा मार्गदर्शित अनुभवी स्टंटमैन ने धड़कनों को बढ़ा देने वाले स्टंट्स परफाॅर्म किये, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। वर्ष 2017 की सबसे अधिक पुरस्कृत भारतीय मोटरसाइकिल ‘अपाचे आरटीआर 200 4वी‘ पर स्पेेशल स्टंट्स जैसे कि जीसस क्राइस्ट पोज, पिलियाॅन थ्रिल-राइड, 360-डिग्री फ्रंट व्हीली, सिंक्रोनाइज्ड फ्लावर बर्नआउट, सुसाइड बर्नआउट इत्यादि परफाॅर्म किये गये। इस कार्यक्रम में देर्शकों के लिये एक विेशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बताया गया कि सुरक्षित तरीके से और जिम्मेदारी पूर्वक किस तरह राइड की जा सकती है।

टीवीएस अपाचे वर्तमान में देेश भर में 5 स्टंट टीमों को सपोर्ट करती है।

 

LEAVE A REPLY