उम्मीद हाउसिंग फाइनेंस द्वारा लोन मेला आयोजित

0
3035

चंडीगढ़
10 सितंबर 2018
दिव्या आज़ाद

मोहाली स्थित बलोंगी में रविवार को उम्मीद हाउसिंग फाइनेंस की ओर से पहला लोन मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 140 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें से 28 लोगों को उनकी मान्यता के आधार पर 1 करोड़ 15 लाख रूपए से अधिक राशि की स्पॉट स्वीकृति दी गई। उम्मीद हाउसिंग फाइनेंस ने इस आयोजन में लोगों को होम लोन और प्रॉपर्टी के आधार पर लोन दिया।

कंपनी के अधिकारी अजीत सिंह ने यह बताया कि उम्मीद हाउसिंग फाइनेंस में योग्य ग्राहकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। उम्मीद हाउसिंग फाइनेंस में निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए, घर खरीदने के लिए, घर बढ़ाने के लिए तथा प्रॉपर्टी के आधार पर लोन उपलब्ध किया जाता है।

LEAVE A REPLY