शमशान घाट में शशिशंकर तिवारी की अगुवाई में पीपल, कटहल, आम, जामुन, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाए

0
1744

चण्डीगढ़

5 जून 2021

दिव्या आज़ाद

आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में चण्डीगढ़ कांग्रेस की तरफ से इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 स्थित मुक्तिधाम (शमशान घाट) में कांग्रेस नेता शशिशंकर तिवारी  की अगुवाई में पीपल, कटहल, आम, जामुन, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित स्थानीय कांग्रेस नेता सत्येंद्र, अजय पांडे, हरिंदर प्रसाद, विनय कुमार सिंह (आशियाना एजुकेशन ट्रस्ट), संदीप सैंडी, अरुण कुमार, वकील खान, देवेंद्र, अजय दुबे, कुलवंत सिंह ( पूर्व सरपंच, दरिया ), इंतक़ाब जनता, डीपी दुबे, राम बाबू व मुन्ना पांडे आदि शामिल थे।इस मौके पर शशिशंकर तिवारी ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि पेड़ों की कमी के कारण करोना जैसी बीमारी में ऑक्सीजन की कमी से पूरे विदेश में त्राहि माम मची हुई है। लोगों को अभी से पेड़ों की कटाई कम तथा पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना चाहिए। इसमें सब का ही भला है। इस मौके पर विनय कुमार ने भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाने की अपील की। अजय पांडे पूर्व पंच ने पेड़ों को भगवान का रूप बताया। हरिप्रसाद ने भी कहा कि पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं वहीं कांग्रेस के युवा नेताओं ने प्रण किया कि 2 महीने तक इन पेड़ों की देखरेख करेंगे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.