व्यापारियों से मिली केंद्रीय वित्तमंत्री, समस्याओं को सुना, कहा गंभीरता से लिया जाएगा लंबित मुद्दों को, जल्द होगा निवारण

0
390


चंडीगढ़

15 जुलाई 2024

दिव्या आज़ाद

व्यापार से संबंधित लंबित समस्याओं के निवारण हेतु रविवार को भाजपा इंडस्ट्रियल सेल का एक प्रतिनिधिमंडल सेल के कन्वीनर सुनील खेत्रपाल व भाजपा सह कोषाध्यक्ष अवि भसीन के नेतृत्व में सेक्टर 33 स्थित भाजपा कार्यालय कमलम केंद्रीय वित्त मंत्री सीता रमण से मिला और व्यापारियों को व्यापार चलाने में आ रही समस्याओं व लंबित पड़ी मांगों के बारें में अवगत करवाया। जिसपर केंद्रीय वित्तमंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व दिल्ली जाकर उनके विभिन्न मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए निवारण करेंगीं।

इस अवसर पर व्यापारियों ने केंद्रीय वित्तमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

अवि भसीन जो कि लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष भी हैं , व भाजपा इंडस्ट्रियल सेल के कन्वीनर सुनील खेत्रपाल ने व्यापार से जुड़ी लंबित मागों के संदर्भ में बताया कि व्यापार से जुड़े मुद्दे कई व्यापारियों और उद्यमियों को अपने कारोबार को पड़ोसी राज्यों में स्थानांतरित करने पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जो शहर के आर्थिक विकास के लिए चिंताजनक है।

उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में अंकित मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एमएसएमई एक्ट 2006 जिसको पार्लियामेंट में मान्यता मिल गई है जिसमें मेन्युफेक्चरिंग के साथ सर्विसेज को भी जोड़ा गया। बावजूद इसके चंडीगढ़ में अभी भी मैन्युफैक्चरिंग से ही जुड़ाव बनाए बैठी है यही कारण है कि एमएसएमई चंडीगढ़ में पूर्ण रूप से लागू नही हुआ है और नया व्यापार सर्विसेज इंडस्ट्रीज से जुड़ नही पाया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई यदि पूर्ण रूप से लागू होता है तो 90 प्रतिशत समस्याएं ठीक हो जाएंगी और व्यापार फिर से पटड़ी पर आ जाएगा तथा व्यापारी अपना व्यापार यहां चला

LEAVE A REPLY