चण्डीगढ़
20 अप्रैल 2021
दिव्या आज़ाद
सैक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मन्दिर में हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने हिन्दू नव वर्ष विक्रम सम्वत कलैण्डर का अनावरण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर रविकान्त शर्मा ने शिरक्त की तथा बाबा जी के पवित्र धूना पूजन एवं आरती में शामिल हुए। तत्पश्चात उन्होंने सभा के अध्यक्ष डा॰ सतीश कुमार शर्मा व मुनि मंदिर, से. 23 के अध्यक्ष दीप भारद्वाज सहित हिन्दू नव वर्ष विक्रम सम्वत् कलैण्डर का विमोचन किया।
इस मौके पर संगीत मण्डली द्वारा बाबा जी की चौकी में बाबा बालकनाथ जी के भजनों से भक्तों को निहाल भी किया गया। संस्था द्वारा समस्त कोविड-19 दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया। मौजूद भक्तजनों ने प्रभु के गुणगान और हिमाचली परम्परा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार रोट, दूध,फल और हल्वा का वितरण किया गया।