शिवजी पर चढ़े बिल्वपत्र को अपनी बीमारियों को दूर करने के उपयोग में लाओ : स्वामी बुआ दित्ता

0
870

चण्डीगढ़

5 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल, से. 29-ए द्वारा श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में महाशिव पुराण कथा का आयोजन कराया रहा है जिसमें स्वामी बुआ दित्ता ( जम्मू ) ने अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति रस एवं अमृतमय संकीर्तन परिपूर्ण कथामृत पान कराया। उन्होंने कथा के दौरान शिव शंकर को प्रसन्न करने सहित लोगों के संकट और समस्याओं को दूर करने के कई धार्मिक उपाय भी बताए। उन्होंने बिल्वपत्र, शिव शंकर का अभिषेक और बिल्वपत्र पर शहद लगाकर भोलेनाथ को अर्पित करने के साथ ही धतुरा, फूल आदि के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को अपनी मनोकामना पूरी करने के उपाय बताए।
स्वामी जी ने शिव महापुराण में बिल्वपत्र का महत्व बताते हुए कहा आप माताजी को हलवे का भोग लगाते हो और हलवा प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लेते हो, तो शिव जी को बिल्वपत्र चढ़ाते हो और उसे फेंक क्यों देते हो, उसे फेंको मत, शिवजी पर चढ़े बिल्वपत्र को अपनी बीमारियों को दूर करने के उपयोग में लाओ, बिल्वपत्र के सेवन से कई बीमारियां ठीक होती है।

LEAVE A REPLY